कंपनियां

Sun Pharma Q4 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,984 करोड़ रुपये पर पहुंचा, राजस्व भी बढ़ा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 26, 2023 | 5:33 PM IST

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही के लिए 1,984 करोड़ रुपये का कर के बाद शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले 2,277 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। मार्च तिमाही में परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व 15.7 फीसदी बढ़कर 10,931 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 9,447 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा, ‘निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 4 रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी 31वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है और जिसका भुगतान कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत आवश्यक समयसीमा के भीतर किया जाएगा।’

कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) दिलीप सांघवी ने कहा, ‘FY23 में कंपनी के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। स्पेशलिटी, भारत और उभरते बाजारों सहित हमारे कई व्यवसायों ने अच्छी प्रगति जारी रखी है। हमारा स्पेशलिटी व्यवसाय विकास पथ पर बना हुआ है और हम इसे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

उन्होंने कहा कि कॉन्सर्ट का अधिग्रहण त्वचाविज्ञान (dermatology) में हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में मदद करता है। मेरा मानना ​​है कि एलोपेसिया एरीटा के रोगियों में अत्यधिक अपूर्ण आवश्यकता को पूरा करने के लिए ड्यूरूक्सोलिटिनिब एक प्रमुख उत्पाद बन सकता है।

वित्त वर्ष 2023 के पूरे वर्ष के लिए अमेरिका में फॉर्मूलेशन की बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 फीसदी बढ़कर 1,684 मिलियन डॉलर रही। कंपनी ने BSE फाइलिंग में कहा कि Q4FY23 के लिए यूएस फॉर्मूलेशन की बिक्री 430 मिलियन डॉलर थी, जो पिछले साल की चौथी तिमाही की तुलना में 10.5 फीसदी की वृद्धि थी और कुल समेकित बिक्री का लगभग 33 फीसदी थी।

First Published : May 26, 2023 | 5:33 PM IST