कंपनियां

Sun Pharma ने Aksigen के तीन ब्रांड का किया अधिग्रहण

Published by
भाषा
Last Updated- January 30, 2023 | 3:01 PM IST

फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई स्थित एक्सिजेन हॉस्पिटल केयर (Aksigen Hospital Care) से तीन एंटी-इंफ्लेमेटरी ब्रांड का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस करार के तहत सन फार्मा ने डिस्परजाइम, डिस्परजाइम-सीडी और फ्लोगम का अधिग्रहण किया है।

इन सभी ब्रांड को भारत के औषधि महानियंत्रक ने दांत के इलाज और मामूली सर्जरी कराने वाले मरीजों को देने के लिए मंजूरी दी है। इस बयान में सौदे के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। एक्सिजेन ने 2013 में इन ब्रांड का भारत में पंजीयन करवाया था और बाजार में उतारा था।

First Published : January 30, 2023 | 3:01 PM IST