टाटा संस की ओर से समूह की कंपनियों को असाधारण वित्तीय सहायता के प्रभाव और क्षमता के पुनर्मूल्यांकन के बाद स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स (एसऐंडपी) ने टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (जेएलआर) की वैश्विक रेटिंग में इजाफा किया है।
एसऐंडपी ने टाटा स्टील और इसके 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक वित्तीय कंपनी एबीजेए इन्वेस्टमेंट कंपनी की रेटिंग को सुधारकर बीबी से बीबीबी- कर दिया है। इसका परिदृश्य स्थिर है। इसके अलावा इसने टाटा मोटर्स और इसके 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीएमएल होल्डिंग्स की रेटिंग को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बी से बढ़ाकर बीबी- कर दिया है। जेएलआर की रेटिंग को सुधारकर बी से बी+ कर दिया गया है। इसका परिदृश्य स्थिर है।
इन रेटिंग को क्रेडिटवाच से हटा दिया गया है। 20 अगस्त, 2021 को एसऐंडपी ने सकारात्मक अनुमान वाली रेटिंग दी थी। रेटिंग में यह सुधार इस दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है कि टाटा समूह की कंपनियों के क्रेडिट प्रोफाइल को टाटा संस की ओर से उनके महत्त्व के कारण मजबूत किया गया है, जिसमें जरूरत पडऩे पर वित्तीय सहायता की संभावना भी शामिल है।
रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हमें यह भी उम्मीद है कि दीर्घकालिक रणनीति, वित्तीय नीतियों और समूह की अपनी कंपनियों के वित्त पोषण के संबंध में टाटा संस का सकारात्मक प्रभाव रहेगा। हम टाटा संस की क्रेडिट गुणवत्ता को मजबूत निवेश वाली श्रेणी मानते हैं। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड एक अनरेटेड कंपनी है।
एजेंसी ने कहा है कि हमने देखा है कि हाल के वर्षों में टाटा संस और उसकी सहायक तथा सहयोगी कंपनियां और अधिक एकजुटता वाला समूह बन गई हैं। समूह की कंपनियों की रणनीति और वित्तीय नीतियों पर टाटा संस का काफी प्रभाव है, हालांकि वे पेशेवर निदेशकों और प्रबंधन के साथ स्वतंत्र रूप से काम करती हैं। उदाहरण के लिए समूह की कंपनियों ने टाटा संस की नीति के अनुरूप ऋण कटौती को प्राथमिकता दी है।
टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों को टाटा समूह की विरासत के दर्जे का लाभ मिलता है और समूह के एबिटा तथा परिसंपत्तियों के एक बड़े हिस्से में योगदान रहता है। वे टाटा संस की प्रतिष्ठा और जोखिम प्रबंधन से भी निकटता से जुड़ी हुई हैं।