सन फार्मा को दमदार मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:16 AM IST

घरेलू और अमेरिकी बाजारों में दमदार वृद्धि के बल पर देश की सबसे बड़ी औषधि कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,444 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,655 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। उस दौरान राजस्व में गिरावट और अतिरिक्त खर्च बढऩे से कंपनी के प्रदर्शन को झटका लगा था।
तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 29 फीसदी और क्रमिक आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 9,669 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के कुल कारोबार में 34 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले घरेलू कारोबार में 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि अमेरिकी कारोबार एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 35 फीसदी बढ़ गया। इसे मुख्य तौर पर विशेषीकृत दवाओं की उल्लेखनीय बिक्री से बल मिला।
कंपनी ने तिमाही के दौरान ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (एपीआई) को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की। इस दौरान एपीआई की बिक्री में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सन फार्मा का पहली तिमाही का प्रदर्शन राजस्व एवं एबिटा के मोर्चे पर बाजार के अनुमान से आगे निकल गया जबकि शुद्ध मुनाफा बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा। बीएसई पर आज कंपनी का शेयर 10 फीसदी बढ़त के साथ 774 रुपये पर बंद हुआ।
ब्लूमबर्ग के एक सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनी के लिए 8,793 करोड़ रुपये का राजस्व और 2,114 करोड़ रुपये के एबिटा का अनुमान जाहिर किया था। कंपनी ने 2,771 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 59 फीसदी अधिक है। इससे कंपनी 28.7 फीसदी मार्जिन दर्ज करने में सफल रही।
तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 631 करोड़ रुपये के अतिरिक्त खर्च से प्रभावित हुआ जिसमें सहायक इकाई टारो फार्मास्युटिकल्स के लिए विभिन्न मुकदमों के लिए प्रावधान भी शामिल है। कंपनी ने कहा है कि एकमुश्त खर्च को छोड़ दिया जाए तो पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,979 करोड़ रुपये होता है।
पिछले साल टारो फार्मास्युटिकल्स ने प्रतिस्पर्धा जांच मामले में अमेरिकी न्याय विभाग से संबंधित मामलों को निपटाया था। इसके लिए उसे पिछले साल की पहली तिमाही में 3,178 करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा था।
सन फार्मा के चेयरमैन दिलीप सांघवी ने एक बयान में कहा, ‘हम पिछले साल की चौथी तिमाही के मुकाबले सभी कारोबार में समग्र वृद्धि दर्ज करते हुए उत्साहित हैं। हमारा भारतीय कारोबार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जबकि वैश्विक विशेषीकृत दवा कारोबार से प्राप्त राजस्व में चौथी तिमाही के मुकाबले वृद्धि हुई है। हम इलुम्या (प्लेक सोरायसिस की दवा) के प्रदर्शन से खुश है जिसने सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। हम अपने समग्र कारोबार को बढ़ाने और कुल मिलाकर विशेषीकृत दवाओं के वैश्विक पोर्टफोलियो को मजबूती देने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’
सन फार्मा ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में करीब 18.5 करोड़ डॉलर का ऋण चुकाने की भी घोषणा की है। पिछली पांच तिमाहियों के दौरान कंपनी ने करीब 76.5 करोड़ डॉलर की ऋण अदायगी की है।

First Published : July 30, 2021 | 11:42 PM IST