विश्लेषकों का मानना है कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (एमओआरटीएच) को वित्त वर्ष 2024 के बजट आवंटन में 36 प्रतिशत की वृद्धि की वजह से संबंधित शेयरों के लिए दीर्घावधि में मजबूत वृद्धि की संभावनाएं दिख रही हैं।
एसीई इक्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि स्टॉक एक्सचेंजों पर, एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, और केईसी इंटरनैशनल के शेयर 1 फरवरी से 9.4 प्रतिशत तक चढ़े हैं। इसके अलावा, पिछले एक साल दौरान, एनसीसी, एचजी इन्फ्रा और केएनआर कंस्ट्रक्शंस के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की तेजी आई, जबकि सेंसेक्स में इस अवधि के दौरान 2.3 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।
ऐक्सिस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक उत्तम कुमार श्रीमल का कहना है, ‘हमारा मानना है कि सड़क निर्माण से संबंधित शेयरों को मजबूत ऑर्डर बुक प्रवाह की वजह से ऊंचे बजटीय आवंटन से मदद मिलेगी।
जिन कारकों से संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र को लाभ मिलेगा, उनमें मजबूत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का एनएचएआई ऑर्डर प्रवाह, घटती जिंस कीमतें, और एचएएम (हाइब्रिड एन्युटी मॉडल) परियोजनाओं के साथ प्रतिस्पर्धा में कमी आना मुख्य रूप से शामिल हैं।’
एमओआरटीएच के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये के कुल आवंटन में से 2023-24 के लिए मंत्रालय की पूंजीगत खर्च योजना के तहत एनएचएआई को करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वित्त वर्ष 2023 में हाईवे नेटवर्क में 12,000 किलोमीटर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, हालांकि इस साल अब तक 6,803 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया गया है। वित्त वर्ष 2022 में, एनएचएआई ने 10,458 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया था।
आगामी राह
वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सड़क निर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए ऑर्डर प्रवाह सालाना आधार पर 5 प्रतिशत तक बढ़कर 25,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, जनवरी में सड़क निर्माण अनुबंधों में तेजी आई, और वित्त वर्ष 2023 के 10 महीनों के दौरान इनमें सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि वित्त वर्ष 2023 के आठ महीनों में यह आंकड़ा महज 2 प्रतिशत रहा है।
विश्लेषकों का मानना है कि अनुबंधों की मजबूत रफ्तार से पीएनसी इन्फ्राटेक, एचजी इन्फ्रा, और केएनआर कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों को दीर्घावधि में बड़ी मदद मिलेगी। उनका कहना है कि फरवरी-मार्च में राजमार्ग निर्माण के अनुबंध कंपनियों के लिए नए प्रवाह के लिए लक्ष्य पूरे करने के लिहाज से बेहतद महत्वपूर्ण होंगे। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने बाजार अनुमानों के अनुरूप शानदार तेजी दर्ज की है।