facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

मजबूत ऑर्डर बुक से सड़क निर्माण कंपनियों को मिलेगी ताकत

विश्लेषकों का कहना है कि बजट में एनएचएआई को 1.6 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से इस क्षेत्र को फायदा होगा

Last Updated- March 02, 2023 | 11:10 PM IST
421 infra projects hit by cost overrun of Rs 4.40 trn in Nov, says MoSPI
BS

विश्लेषकों का मानना है कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (एमओआरटीएच) को वित्त वर्ष 2024 के बजट आवंटन में 36 प्रतिशत की वृद्धि की वजह से संबं​धित शेयरों के लिए दीर्घाव​धि में मजबूत वृद्धि की संभावनाएं दिख रही हैं।

एसीई इ​क्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि स्टॉक एक्सचेंजों पर, एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, और केईसी इंटरनैशनल के शेयर 1 फरवरी से 9.4 प्र​तिशत तक चढ़े हैं। इसके अलावा, पिछले एक साल दौरान, एनसीसी, एचजी इन्फ्रा और केएनआर कंस्ट्रक्शंस के शेयरों में 18 प्रतिशत तक की तेजी आई, जबकि सेंसेक्स में इस अव​धि के दौरान 2.3 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।

ऐ​क्सिस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक उत्तम कुमार श्रीमल का कहना है, ‘हमारा मानना है कि सड़क निर्माण से संबं​धित शेयरों को मजबूत ऑर्डर बुक प्रवाह की वजह से ऊंचे बजटीय आवंटन से मदद मिलेगी।

जिन कारकों से संकेत मिलता है कि इस क्षेत्र को लाभ मिलेगा, उनमें मजबूत 1 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक का एनएचएआई ऑर्डर प्रवाह, घटती ​जिंस कीमतें, और एचएएम (हाइब्रिड एन्युटी मॉडल) परियोजनाओं के साथ प्रतिस्पर्धा में कमी आना मुख्य रूप से शामिल हैं।’

एमओआरटीएच के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये के कुल आवंटन में से 2023-24 के लिए मंत्रालय की पूंजीगत खर्च योजना के तहत एनएचएआई को करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वित्त वर्ष 2023 में हाईवे नेटवर्क में 12,000 किलोमीटर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, हालां​कि इस साल अब तक 6,803 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया गया है। वित्त वर्ष 2022 में, एनएचएआई ने 10,458 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया था।

आगामी राह

वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में सड़क निर्माण क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के लिए ऑर्डर प्रवाह सालाना आधार पर 5 प्रतिशत तक बढ़कर 25,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा, जनवरी में सड़क निर्माण अनुबंधों में तेजी आई, और वित्त वर्ष 2023 के 10 महीनों के दौरान इनमें सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि वित्त वर्ष 2023 के आठ महीनों में यह आंकड़ा महज 2 प्रतिशत रहा है।

विश्लेषकों का मानना है कि अनुबंधों की मजबूत रफ्तार से पीएनसी इन्फ्राटेक, एचजी इन्फ्रा, और केएनआर कंस्ट्रक्शन जैसी कंपनियों को दीर्घाव​धि में बड़ी मदद मिलेगी। उनका कहना है कि फरवरी-मार्च में राजमार्ग निर्माण के अनुबंध कंपनियों के लिए नए प्रवाह के लिए लक्ष्य पूरे करने के लिहाज से बेहतद महत्वपूर्ण होंगे। कुल मिलाकर, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों ने बाजार अनुमानों के अनुरूप शानदार तेजी दर्ज की है।

First Published - March 2, 2023 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट