स्टार्ट-अप

अगले पांच साल में भारत में 80 स्टार्टअप कंपनियों में होगी IPO लाने की क्षमता : रिपोर्ट

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 13, 2022 | 7:08 PM IST

देश में अगले पांच साल में बड़े स्तर पर लाभ कमाने वाली या लाभ के रास्ते की तरफ मजबूती से बढ़ने वाली 100 से अधिक स्टार्टअप कंपनियां देखने को मिलेंगी। इनमें से 80 स्टार्टअप कंपनियों में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की क्षमता होगी।

बाजार अनुसंधान और सलाहकार कंपनी रेडसीर की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स ने IPO पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अबतक 20 स्टार्टअप कंपनियां IPO ला चुकी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘देश अगले पांच साल में 100 से अधिक परिपक्व, बड़े पैमाने पर लाभ कमाने वाले स्टार्टअप होंगे। उनमें से लगभग 20 पहले से ही सूचीबद्ध हैं। वहीं 80 अन्य में अपनी IPO यात्रा शुरू करने की क्षमता होगी।’’

एचएसबीसी के सहयोग से तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी कंपनियां अब वृद्धि को प्राथमिकता दे रही हैं। अमेरिका में लगभग 43,000 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण में से लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा प्रौद्योगिकी या नई पीढ़ी कंपनियों का है। इनमें एप्पल और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लगभग 3,900 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण में प्रौद्योगिकी या नई पीढ़ी की कंपनियों का हिस्सा मात्र एक प्रतिशत है।

First Published : December 13, 2022 | 6:55 PM IST