स्टार्ट-अप

क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे चले ‘शॉर्क टैंक’ की राह, 3 million डॉलर के फंडिंग राउंड में शामिल

इस राउंड के अन्य निवेशकों में जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, उद्योगपति विनोद दुग्गर और अहम निवेशक मनीष पटेल शामिल हैं।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- December 31, 2024 | 1:51 AM IST

सुरक्षा, कनेक्टिविटी और प्रोडक्टीविटी सॉल्युशन जैसे क्षेत्रों में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) टेक्नोलॉजी फर्म प्रॉक्जी ने कहा है कि क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने उसके मौजूदा 30 लाख डॉलर के सीरीज ए फंडिंग राउंड में निवेश किया है। इस राउंड के अन्य निवेशकों में जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत (Nikhil Kamat), फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Bollywood actor sunil shetty), उद्योगपति विनोद दुग्गर और अहम निवेशक मनीष पटेल शामिल हैं।

वर्ष 2020 में पुलकित आहूजा द्वारा स्थापित प्रॉक्जी एआई और आईओटी जैसी प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाती है। इसकी नवाचारों में स्मार्टहैट (सबसे छोटा गैस डिटेक्शन सेंसर युक्त सुरक्षा हेलमेट), स्वास्थ्य निगरानी प्रणालियां, कैमरे और 4जी तथा वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी प्रोटोकॉल शामिल हैं। ऐसा अन्य नवाचार है ‘स्लीफ’। यह एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस है जो किसी भी कैप को स्मार्ट कैप में बदल देता है और औद्योगिक श्रमिकों के लिए सही समय पर निगरानी तथा संवाद की सुविधा मुहैया कराता है।

दुनिया की टॉप Audit एजेंसी की रिपोर्ट, इन सेक्टर्स में बरसेगा अब पैसा ही पैसा

अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘प्रॉक्जी के उत्पादों में औद्योगिक परिवेश में सुरक्षा और उत्पादकता में सुधार लाने की क्षमता है।’

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी पुलकित आहूजा ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के साथ साथ निखिल कामत, सुनील शेट्टी और मनीष पटेल का समर्थन कंपनी के विजन की पुष्टि है। आहूजा ने कहा, ‘यह फंडिंग हमें वैश्विक स्तर पर विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।’

मनीष पटेल ने कहा कि कंपनी के स्मार्टहैट और स्लीफ जैसे उपकरण सभी उद्योगों में सुरक्षा और उत्पादकता से जुड़ी अहम खामी दूर करते हैं।

 

 

 

 

First Published : December 25, 2024 | 9:52 PM IST