भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट (बीवाईएसटी) ने ग्रामीण क्षेत्र की स्टार्टअप इकाइयों का सलाहकारों से संपर्क कराने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन पेश किया है। ट्रस्ट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि मंच का उद्देश्य देशभर में जमीनी स्तर के उद्यमियों को एक स्थान पर लाना है।
बयान के अनुसार, ‘‘ऐप को ग्रामीण उद्यमियों की भाषा, भौगोलिक परिस्थिति, जनसांख्यिकी और डिजिटल परिपक्वता जैसी विविधता और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया।’’
बीवाईएसटी के संस्थापक और प्रबंधन न्यासी लक्ष्मी वेंकटरमन वेंकटेशन ने कहा, ‘‘भारतीय स्टार्टअप ने हालिया वर्षों में दुनियाभर का ध्यान खींचा है,उद्यमियों से पूंजी निवेश हासिल किया है और उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।’’
वेंकटेशन ने कहा, ‘‘इस तरह के प्रयास को अगर वंचित पृष्ठभूमि के ग्रामीण उद्यमियों के लिए दोहराया जाता है तो इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को कई गुना फायदा होगा।’’