कंपनियां

Adani संग नए सिरे से बात करेगा श्रीलंका

श्रीलंका सरकार 484 मेगावॉट क्षमता वाली अदाणी ग्रीन की पवन ऊर्जा परियोजना की बिजली लागत $0.06 प्रति यूनिट से कम करने के लिए फिर से बातचीत करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 28, 2025 | 10:46 PM IST

श्रीलंका की सरकार 484 मेगावॉट क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजना से पैदा होने वाली बिजली की लागत कम करने को लेकर अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ बिजली खरीद समझौते पर फिर से बातचीत करेगी। श्रीलंका सरकार के प्रवक्ता नलिंदा जयतिसा ने मंगलवार को कहा कि सरकार इस परियोजना की लागत को 0.06 डॉलर प्रति यूनिट से कम करने के बारे में अदाणी समूह की कंपनी के साथ नए सिरे से बातचीत करेगी।

जयतिसा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि यह छह अमेरिकी सेंट से कम हो।’ श्रीलंका की पिछली सरकार ने 484 मेगावॉट क्षमता के पवन संयंत्रों के लिए 8.2 सेंट के भाव पर अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ 20 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) करने का फैसला किया था। हालांकि, इस निर्णय पर विवाद हो गया था क्योंकि स्थानीय बोलीदाताओं ने उससे कम यूनिट कीमतों की बोली लगाई थी।

First Published : January 28, 2025 | 10:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)