कंपनियां

SpiceJet Q1 Results: मुनाफे में लौटी एयरलाइन, नेट प्रॉफिट 205 करोड़ रुपये रहा

SpiceJet की परिचालन आय 2,002 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,457 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 14, 2023 | 1:35 PM IST

SpiceJet Q1 Results: एयरलाइन स्पाइसजेट का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 205 करोड़ रुपये रहा। यात्रियों की संख्या बढ़ने से एयरलाइन को फायदा हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

एयरलाइन की परिचालन आय 2,002 करोड़ रुपये रही

स्पाइसजेट की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यात्रियों की संख्या बढ़ने से’ 205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। बयान के अनुसार, ‘समीक्षाधीन अवधि में एयरलाइन की परिचालन आय 2,002 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,457 करोड़ रुपये थी।’ एयरलाइन का व्यय घटकर 1,291 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,072 करोड़ रुपये था।

Also read: Epack Durable IPO: 400 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी, कंपनी ने SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एयरलाइन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लाभ कमाया है।

First Published : August 14, 2023 | 1:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)