सस्ती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को रियायती दर पर टिकटों की अग्रिम खरीद की विशेष पेशकश की है जिससे यात्रियों को अपनी आगामी यात्रा योजनाओं में मदद मिलेगी।
एयरलाइन ने आने वाले त्योहारी सत्र को ध्यान में रख कर यह विशेष पेशकश की है। किराए में 50 फीसदी तक की छूट के साथ इन टिकटों की बिक्री 14 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
स्पाइसजेट के मुख्य वाणिज्य अधिकारी संयुक्त श्रीधरन ने कहा, ‘भारत में त्योहारी सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है और यह ऐसा समय है जब परिवार और दोस्त एक साथ होते हैं। इस विशेष ऑफर से उन्हें अपनी यात्रा की योजनाओं में मदद मिलेगी। वैसे छुट्टियों के लिए अग्रिम बुकिंग कोई नया चलन नहीं है। सस्ते किराए से यात्रियों में छुट्टियों के दौरान यात्रा की ललक पैदा करने में मदद मिलेगी।’
श्रीधरन ने बताया, ‘दिल्ली और मुंबई के बीच बिजनेस ट्रैफिक में मदद के तौर पर हम शुरू में 599 रुपये के स्पेशल प्रोमो फेयर की पेशकश कर रहे हैं।’ स्पाइसजेट भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए भी ‘फ्रीडम टु फ्लाई’ नामक एक स्कीम लॉन्च कर चुकी है जो 15 अगस्त से प्रभावी होगी। इस विशेष स्कीम के तहत वायुसेना कर्मियों को बेसिक किराए पर 100 फीसदी की छूट का अवसर मिलेगा।