लॉजिस्टिक कंपनी गति-केडब्ल्यूई ने आज घोषणा की कि वह इस साल जून में दिल्ली में सरफेस ट्रांसशिपमेंट सेंटर (एसटीसी) शुरू करेगी, जो 1.5 लाख वर्ग फुट में फैला होगा। कंपनी ने आज अपनी विज्ञप्ति में कहा कि इसके निर्माण के लिए गति-केडब्ल्यूई ने फर्रुख नगर में ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 18 लाख वर्ग फुट के लॉजिस्टिक पार्क में जगह ली है। यह एसीटीसी दिल्ली में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर स्थित होगा, जिसमें बेहतर तकनीक का इस्तेमाल होगा। इससे परिवहन के समय, कार्गो डिलिवरी में सटीकता और सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ाव के रूप में फायदा मिलेगा।
कंपनी ने निकट भविष्य में चार और एसटीसी के निर्माण की योजना बनाई है। यह एसटीसी शहर को जाम मुक्त करने के लिए बाहरी इलाके में गति-केडब्ल्यूई के परिचालन को मजबूत करेगा। यह ग्रीन बेल्ट की जरूरतों का भी पालन करता है। यह केंद्र बड़े पैमाने से लागत में कमी और बेजोड़ ग्राहक सेवा मुहैया कराने के लक्ष्य को हासिल करने की अवधारणा पर आधारित है। इस केंद्र में उत्तर भारत में कम दूरी की डिलिवरी और देश भर में लंबी दूरी की डिलिवरी की क्षमता होगी। विज्ञपिप्त में गति लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक बाला अघोरामूर्ति के हवाले से कहा गया है, ‘हम दिल्ली में अपना सबसे बड़ा एसटीसी स्थापित कर रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र मेंं तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है। इस केंद्र में उन्नत एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे से परिचालन कुशलता और उत्पादकता बढ़ेगी। इस एसटीसी में तकनीक के इस्तेमाल से यह बड़ी मात्रा में माल के परिवहन में सक्षम होगा।’