ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने अमेरिका के कैमरा और सोशल मीडिया कंपनी स्नैप इंक से साझेदारी की है, जिससे देश भर के ग्राहकों को आगूमेंटेड रियल्टी (एआर) वाला ई-कॉमर्स अनुभव मुहैया कराया जा सके। स्नैप इन इंडिया में इसकी घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि यह स्नैप का भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से पहला समझौता है, जो ई-कॉमर्स ग्राहकों के अनुभव बेहतर बनाएगा। इस साझेदारी के तहत फ्लिपकार्ट स्नैप के कैमरा किट को अपने ऐप से जोड़ेगी, जिससे ग्राहक वर्चुअली उत्पादों का उपयोग कर सकेंगे या देख सकेंगे और उन्हें खरीद के पहले उत्पाद की जानकारी मिल सकेगी। फ्लिपकार्ट में पहले ही एआर-सक्षम कैमरा लगा हुआ है, वहीं स्नैप के कैमरा किट को ऐप से जोडऩे पर इसकी क्षमता और बढ़ेगी और ग्राहकों को बड़ी रेंज के उत्पादों को देखने की सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा फैशन, पहनने योग्य तकनीकों व अन्य कई श्रेणियों में होगी और अगले कुछ महीनों में ज्यादा बेहतरीन तरीके से सेवाएं दे सकेगी।