facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

फिर महंगी हो सकती है आसमान की सैर

Last Updated- December 07, 2022 | 8:44 AM IST

देश की तेल कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत 7 फीसदी बढ़ाई तो सरकार ने ईंधन पर लगने वाले आयात शुल्क को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है। इसके बाद भी विमानन उद्योग किराया बढ़ाने को लेकर निश्चित नहीं है।


उद्योग के  सूत्रों के मुताबिक विमानन कंपनियां कम दूरी क ी उड़ानों के टिकटों में 150 रुपये और लंबी दूरी की उड़ानों में लगभग 300 रुपये की बढ़ोतरी की संभावना है। क ोलकाता में विमान ईंधन की कीमत में 7.04 फीसदी का इजाफा किया गया है। जबकि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में विमान ईंधन की कीमत में लगभग 4.35 फीसदी का इजाफा किया गया है।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह कोई जरूरी तो नहीं है कि हर बार ईंधन की कीमतें बढ़ने के साथ ही किराये में भी बढ़ोतरी की जाए। हम हालात देखते हुए ही फैसला करेंगे। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है।’ ज्यादातर विमानन कंपनियों से इस बारे में बात नहीं हो पाई। लेकिन जेट और इंडिगो ने कहा कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

हालांकि ट्रैवल पोर्टल कंपनियों ने बताया कि विमानन कंपनियों ने इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है। ट्रैवल पोर्टल मेकमाइट्रिप डॉट कॉम के केयूर जोशी ने कहा, ‘विमान ईंधन की कीमत बढ़ने के बाद विमानन कंपनियों के यात्रियों की संख्या में 20-30 फीसदी की कमी आई है। लगातार कीमतें बढ़ाने के बाद भी विमानन कंपनियों की लागत और राजस्व में भारी अंतर है।’

पिछेल महीने ईंधन की कीमत बढ़ने के  बाद किंगफिशर और एयर इंडिया ने फ्यूल सरचार्ज में छोटी दूरी के लिए 300 रुपये और लंबी दूरी के लिए 500 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद कम दर पर विमान सेवा मुहैया कराने वाली स्पाइस जेट और जेट एयरवेज ने भी किराये में बढ़ोतरी की थी।

First Published - July 1, 2008 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट