कंपनियां

तीन महीने के लिए LIC की कमान संभालेंगे सिद्धार्थ मोहंती; कुमार युग का अंत

Published by   सुब्रत पांडा
- 12/03/2023 8:12 PM IST

सिद्धार्थ मोहंती को तीन महीने के लिए लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का अंतरिम चेयरपर्सन बनाया गया है। केंद्र सरकार की 11 मार्च की अधिसूचना के मुताबिक उनका अंतरिम चेयरपर्सन का कार्यकाल 14 मार्च से प्रभावी होगा।

उनकी इस नियुक्ति के साथ ही महीनों से जारी चर्चाएं समाप्त हो गई हैं। मोहंती LIC के प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारियां संभालने के साथ- साथ चेयरपर्सन के तौर पर भी काम करेंगे।

कॉरपोरेशन ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया, ‘LIC ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार का कार्यकाल 13 मार्च, 2023 को पूरा हो रहा है।

उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने सक्षम प्राधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद LIC के चेयरपर्सन के वित्तीय व प्रशासनिक शक्तियां व दायित्व अंतरिम चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती को दिए हैं।

वे प्रबंध निदेशक के अपने दायित्वों के साथ अंतरिम चेयरपर्सन का कार्यभार भी संभालेंगे। वे अंतरिम चेयरपर्सन के दायित्वों का कार्यभार तीन महीनों तक संभालेंगे। वे अपनी जिम्मेदारियां 14 मार्च, 2023 से संभालेंगे। वे संबंधित पद पर नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक इनमें में जो भी पहले हो, तब तक रहेंगे।’

कुमार मार्च 2019 से LIC के चेयरपर्सन हैं। उनका कार्यकाल मार्च, 2022 को पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन सरकारी संचालित इंश्योरेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को जारी करने के लिए उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। शुरुआती रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया था कि सरकार को इस पद का स्थायी उत्तराधिकारी नहीं मिलने की अवस्था में कुमार का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मोहंती LIC के अंतरिम चेयरपर्सन के दायित्व को उस समय संभालने जा रहे हैं जब अदाणी समूह में निवेश के कारण LIC विवादों में फंस गया है। निवेश की रणनीति के कारण LIC की निंदा हो रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी के शेयर मूल्यों में निरंतर गिरावट हुई थी। इसके बाद अडाणी समूह की कंपनियों में निवेश को लेकर LIC की खासतौर पर निंदा हुई थी।

हालिया समय में अदाणी समूह के शेयर मूल्यों में उछाल आने के कारण LIC के निवेश का मूल्य भी बढ़ गया है। हालांकि मोहंती को अपने अल्पावधि के कार्यकाल में चुनौतीपूर्ण दौर का सामना करना पड़ सकता है। मोहंती को LIC का प्रबंध निदेशक फरवरी, 2021 को नियुक्त किया गया था।