श्याम मेटलिक्स के आईपीओ को मिले 121 गुना आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:37 AM IST

श्याम मेटलिक्स ऐंड एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 121 गुना आवेदन मिले और कुल मिलाकर 78,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली मिली। इस आईपीओ को पात्र संस्थागत श्रेणी (क्यूआईबी) में 153 गुना, धनाढ्य निवेशक (एचएनआई) की श्रेणी में 340 गुना और खुदरा श्रेणी में करीब 12 गुना बोली मिली। श्याम मेटलिक्स के आईपीओ का आकार 909 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं ताकि कर्ज चुकाने में मदद मिले। आईपीओ का कीमत दायरा 303-306 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कोलकाता की फर्म का बाजार पूंजीकरण 7,805 करोड़ रुपये बैठता है।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि ग्रे मार्केट में आकर्षक प्रीमियम और धातु शेयरों को लेकर तेजी के माहौल से इस आईपीओ की भारी मांग देखने को मिली। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने अपने क्लाइंटों को सही मूल्यांकन का हवाला देते हुए इस आईपीओ में निवेश की सलाह दी थी।
मारवाड़ी फाइनैंशियल सर्विसेज ने एक नोट में कहा, इश्यू के बाद के आधार पर पिछले 12 महीने के लिए 21.02 रुपये प्रति शेयर की समायोजित आय को देखते हुए कंपनी 14.6 गुने पीई पर सूचीबद्ध होने जा रही है, वहीं इस क्षेत्र की अन्य कंपनियां मसलन टाटा स्टील व जेएसडब्ल्यू स्टील का पीई क्रमश: 16.6 गुना और 21.6 गुना है। इस बीच एक अन्य आईपीओ (बीएलडब्ल्यू प्रीसिजन फोर्जिंग्स) भी बुधवार को बंद हुआ, जिसे निवेशकों की सुस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे महज 2.3 गुना आवेदन मिले। इस इश्यू के क्यूआईबी श्रेणी को 3.54 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई श्श्रेणी में महज 1.6 गुना आवेदन।
इस आईपीओ के जरिए वाहन कलपुर्जा कंपनी ने 5,250 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाई है। इसमें 300 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री भी है। सोना कॉमस्टार ने आईपीओ का कीमत दायरा 285 से 291 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर बीएलडब्ल्यू का मूल्यांकन 17,000 करोड़ रुपये ह ोगा। वित्त वर्ष 21 की आय के आधार पर पीई गुणक 74 गुना बैठता है।
डोडला डेयरी और कृष्णा इस्टिट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के आईपीओ को बुधवार को क्रमश: 1.4 गुना व 0.27 गुना बोली मिली, जो इश्यू का पहला दिन है। दोनों आईपीओ शुक्रवार को बंद होंगे।
डोडला डेयरी ने कीमत दायरा 421 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,546 करोड़ रुपये होगा। डेयरी कंपनी का ध्यान दक्षिण भारतीय बाजार पर है और वह 50 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटा रही है जबकि 470 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री कर रही है। आंध्र व तेलांगाना में सबसे बड़े कॉरपोरेट हेल्थकेयर ग्रुप में से एक कृष्णा इस्टिट््यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने कीमत दायरा 815 से 825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 6,602 करोड़ रुपये होगा। यह कंपनी 200 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटा रही है जबकि 1,900 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री कर रही है।

First Published : June 16, 2021 | 11:17 PM IST