शू फैक्टरी धीमी करेगी विस्तार कार्यक्रम की रफ्तार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:42 AM IST

पैंटालून रीटेल और लिबर्टी शूज के संयुक्त उपक्रम शू फैक्टरी ने अपने विस्तार कार्यक्रम की रफ्तार धीमा करेगी, क्योंकि रियल एस्टेट में किराया काफी अधिक हो गया है।


लिबर्टी शूज के निदेशक अनुपम बंसल ने बताया, ‘हम प्रति वर्गफुट निवेश से रिटर्न को बढ़ाना चाहते हैं और आज की बाजार स्थिति में किराया काफी अधिक है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी के मौजूदा समय में 18 स्टोर हैं। पिछले छह महीनों में कंपनी ने कोई भी स्टोर नहीं खोला है, लेकिन आगामी महीनों में दो पुराने स्टोरों को नया रूप देकर खोला जाएगा।

बंसल ने कहा, ‘हम अपने स्टोरों के आकार में बदलाव कर रहे हैं। इससे पहले हमारे पास लगभग 10,000 वर्गफुट जगह वाले स्टोर थे, जिन्हें घटाकर 2,000 वर्ग फुट किया जाएगा।’ उन्होंने बताया कि बड़े स्टोरों की तुलना में छोटे स्टोर भी समान आय अर्जित कर रहे हैं। बंसल ने बताया कि अधिक किराया होने की वजह बड़े स्टोरों को चलाने का कोई मतलब नहीं है। बंसल ने कहा, ‘इससे पहले लगभग 80 से 100 ब्रांड के बारे में विचार किया जा रहा था, लेकिन अब हम केवल 20-25 ब्रांडों पर जोर दे रहे हैं जो अब प्रमुख ब्रांड होंगे।’

First Published : June 30, 2008 | 10:57 PM IST