facebookmetapixel
लालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?

शिपिंग कॉर्पोरेशन लेगी कर्ज

Last Updated- December 07, 2022 | 1:04 AM IST

देश की सबसे बड़ी जहाज कंपनी शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड देश में बढ़ते कारोबार के मद्देनजर और अधिक जहाज खरीदने के लिए 5200 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी।


कंपनी के चेयरमैन एस हजारा ने एक साक्षात्कार में बताया कि अगले तीन वर्षों में कंपनी को मिलने वाले 28 जहाजों के लिए यह फंड भुगतान करेगा। हजारा का कहना है कि अधिकतर कर्ज विदेशों में ही लिया जाएगा, क्योंकि वहां यह सस्ता पड़ता है।

शिपिंग कॉर्पोरेशन और अन्य जहाज कंपनियां जिसमें निपॉन यूसेन के के अधिक कर्ज ले रही हैं, क्योंकि जहाजों की कीमत रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ चुकी हैं। यह भारतीय कंपनी जहाज बनाने की योजना भी बना रही है, क्योंकि दक्षिण कोरिया का यार्ड को अगले तीन वर्षों के लिए बुक किया जा चुका है।

स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स की क्रेडिट रेटिंग कंपनी क्रिसिल लिमिटेड में अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी का कहना है, ‘भारत में अधिक विकास दर का मतलब है आयात और निर्यात गतिविधियों में तेजी।’ उनका कहना है, ‘लंबे समय में समुद्री जहाजों के लिए तेजी की संभावनाएं हैं।’ मुंबई की इस कंपनी को अपने पैसे को बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि भारत में कारोबार तेज हो रहा है।

भारतीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में भारत में निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 6220 अरब रुपये का हो गया है, जबकि निर्यात 27 फीसदी बढ़कर 9440 अरब रुपये हो गया है। भारत का लगभग 90 प्रतिशत कारोबार समुद्र के रास्ते होता है।

वह जापान की बड़ी शिपिंग कंपनी निपॉन यूसेन ने हाल ही में बताया था कि वह इस वर्ष बैंकों से अपने कर्ज की सीमा को 11 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 16 हजार करोड़ रुपये कर लेगी।

विदेशों में कर्ज

हजारा का कहना है कि शिपिंग कॉर्पोरेशन विदेशों में कर्ज लेने को तरजीह दे रही है क्योंकि वहां कर्ज लेना भारतीय बैंकों से लिए कर्ज से सस्ता पड़ता है। विदेशों में कर्ज पर लगभग 4 से 6 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है, जबकि स्थानीय बाजारों में यह ब्याज दर कम से कम 9 प्रतिशत है।

अब शिपिंग कॉर्पोरेशन की क्षमता लगभग 50 लाख अप्रतिभूत ऋण टन की है। जब 4220 अरब रुपये के ऑर्डर किए जा चुके 28 जहाज कंपनी को मिल जाएंगे, तब उसकी क्षमता लगभग 50 प्रतिशत से और बढ़ जाएगी। हजारा का कहना है कि कंपनी इस पूंजी व्यय के लिए 80 प्रतिशत फंड ऋण के जरिये मुहैया कराएगी।

हजारा का कहना है कि शिपिंग कॉर्पोरेशन का टन भार 2014 के अंत तक उसके मौजूदा स्तर से दोगुना हो जाएगा, क्योंकि लगभग 16000 करोड़ रुपये की कीमत के बराबर के 40 और जहाज तब तक वह खरीद लेगी। अभी कंपनी के बेड़े में 80 जहाज हैं।

साप्ताहिक क्लार्कसन सूचकांक (हर तरह के जहाजों की कीमतों के लिए माप) तीन महीनों से भी अधिक समय में पहले बार 16 मई को ऊपर उठा, क्योंकि शिपयार्डों ने अपने उपभोक्ताओं से अधिक पैसे लिए थे। जहाज बनाने वाली कंपनियों ने तेल टैंकरों, कंटेनर जहाजों और अन्य जहाजों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं।

First Published - May 23, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट