शेल-एमआरपीएल देंगे जेट को एटीएफ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 AM IST

जेट एयरवेज ने शेल इंडिया और मेंगलौर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकैमिकल्स (एमआरपीएल) के संयुक्त उपक्रम शेल-एमआरपीएल के साथ एटीएफ की आपूर्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए हैं।


इस समझौते के तहत शेल-एमआरपीएल जेट एयरवेज को दो साल के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की आपूर्ति करेगा। जेट एयरवेज यात्रियों की आवाजाही के मामले में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। हालांकि जेट को यह एटीएफ आपूर्ति किस कीमत पर की जाएगी इस बारे में उपक्रम ने कुछ भी नहीं बताया है।

शेल-एमआरपीएल एविएशन के मुख्य कार्यकारी संजय वार्के ने कहा, ‘जेट एयरवेज को बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डे पर एटीएफ की आपूर्ति करने के लिए शेल-एमआरपीएल का चुना जाना हमारे लिए काफी खुशी की बात है। इसके साथ ही भारत में विमानन कंपनियों के साथ हमारे व्यावासायिक जुड़ाव की भी शुरु आत होती है। हम आने वाले महीनों में देश की बाकी विमानन कंपनियों के साथ भी कुछ ऐसे ही समझौतों की भी उम्मीद है।’

जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी वोल्फगैंग प्रॉक शावेर ने कहा, ‘जेट एयरवेज को शेल-एमआरपीएल एविएशन के साथ एटीएफ की आपूर्ति के लिए करार कर बड़ी खुशी हो रही है। शैल-एमआरपीएल जेट एयरवेज को हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति करेगी। किसी भी विमानन कंपनी के लिए एटीएफ की आपूर्ति सही होना बहुत जरूरी है। हमें उम्मीद है कि इस समझौते के बाद हमें अच्छी गुणवत्ता वाले एटीएफ की सही समय आपूर्ति की जाएगी।’

First Published : June 17, 2008 | 12:14 AM IST