शेयरचैट ने जुटाए 4 करोड़ डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:19 AM IST

देश के सबसे बड़े क्षेत्रीय सोशल नेटवर्क शेयरचैट ने ई-श्रेणी से पहले करीब 4 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण पूरा कर लिया है। यह निवेश दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन पवन मुंजाल और डीसीएम श्रीराम के प्रवर्तक परिवार कार्यालय एवं प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से प्राप्त हुआ है।
अन्य निवेशकों में सैफ पार्टनर्स, लाइटस्पीड वेंचर्स और इंडिया कोशिएंट शामिल हैं। नए दौर के साथ ही बेंगलूरु की कंपनी का कुल वित्त पोषण अब बढ़कर 24.4 करोड़ डॉलर हो गया है।
मौजूदा दौर के तहत जुटाई गई रकम का इस्तेमाल हाल में शेयरचैट स्टेबल द्वारा लॉन्च किए गए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमओजे की वृद्धि को रफ्तार देने में किया जाएगा। साथ ही इसके एक बड़े हिस्से का उपयोग उत्पाद विकास, इसके लिए परिवेश तैयार करने और संगीत ब्रांडों के साथ साझेदारी करने में किया जाएगा।
शेयरचैट के सह-संस्थापक एवं सीईओ अंकुश सचदेवा ने कहा, ‘शेयरचैट तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है और भारतीय भाषा वाले भारतीय सोशल मीडिया क्षेत्र में अपनी पैठ बना रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमार शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमओजे ने लॉन्च होने के बाद जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। इस वित्त पोषण से हमें उत्पाद विकास, मशील लर्निंग दक्षता को बेहतर करने और व्यापक समुदायों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी।’
शेयरचैट और एमओजे का कुल मिलाकर 24 करोड़ एमएयू (मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता) हैं। शेयरचैट ने पिछले एक महीने के दौरान 16 करोड़ एमएयू को पार कर गया और इस प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं ने रोजाना औसतन 31 मिनट का समय बिताया।

First Published : September 25, 2020 | 12:43 AM IST