कंपनियां

बायोकॉन बायोलॉजिक्स में सीरम लाइफ निवेश करेगी दोगुना

SILS अब BBL में अपना वह निवेश 15 करोड़ डॉलर से दोगुना करते हुए 30 करोड़ डॉलर करेगी, जिसकी घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी। BBL में अब SILS की करीब पांच फीसदी हिस्सेदारी होगी।

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- April 25, 2023 | 10:14 PM IST

टीका विनिर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की सहायक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइंसेज (Serum Institute life sciences) तथा बायोकॉन (Biocon) की शाखा बायोकॉन बायोलॉजिक्स (Biocon Biologics) ने अपने इक्विटी निवेश का पुनर्गठन किया है।

इसके तहत SILS अब BBL में अपना वह निवेश 15 करोड़ डॉलर से दोगुना करते हुए 30 करोड़ डॉलर करेगी, जिसकी घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी। BBL में अब SILS की करीब पांच फीसदी हिस्सेदारी होगी।

BBL में SILS द्वारा पहले किया गया निवेश 4.9 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर था, हालांकि 15 करोड़ डॉलर के इस नए निवेश पर अब BBL का मूल्यांकन छह अरब डॉलर है।

BBL की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि BBL में यह निवेश अब छह अरब डॉलर के मूल्यांकन पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सौदे में सीरम के टीकों का पूरा पोर्टफोलियो शामिल होगा, जिसमें कोविड-19 टीके और विकसित किए जा रहे कोविड-19 से इतर टीके भी हैं।

SII के मुख्य कार्याधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि अब वे BBL में करीब पांच प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे और वे BBL द्वारा निर्मित किए गए कारोबार का ‘सम्मान और सराहना’ करते हैं। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ डॉलर वह सबसे बड़ा निवेश है, जो सीरम ने अब तक किसी रणनीतिक गठबंधन में किया है।

Also Read: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का फिर से उत्पादन शुरू किया

उनके पास निदेशक मंडल में भी एक स्थान का अधिकार है लेकिन पूनावाला ने स्पष्ट किया कि वह इस समय अपनी व्यस्तताओं के कारण उस अधिकार का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘मैं कुछ समय बाद निदेशक मंडल की यह सीट (BBL में) लेने के अधिकार का प्रयोग कर सकता हूं।’

पूनावाला ने यह भी कहा कि वे BBL के साथ 15 साल की अवधि पर विचार कर रहे हैं तथा इस पर लंबी अवधि के लिए विचार कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर टिप्पणी नहीं की कि क्या वह निकट भविष्य में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने किए गए टीकाकरण के आधार पर बायोकॉन बायोलॉजिक्स के साथ लाभ-साझा करने वाला समझौता किया है। पूनावाला को उम्मीद है कि कंपनी इस सौदे से एक साल के भीतर राजस्व और एबिट देखेगी।

First Published : April 25, 2023 | 10:14 PM IST