आईटी कंपनी सत्यम की दागदार छवि को कैसे सुधारा जाए? यह सवाल सभी के दिमाग में होगा।
इस बारे में विज्ञापन जगत की पीयूष पांडेय, प्रसून जोशी और बॉबी पवार जैसी हस्तियों का कहना है कि शायद कंपनी की रीब्रांडिंग इसमें कुछ मदद कर सके।
हालांकि सभी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि रीब्रांडिंग में कंपनी को निवेशकों और ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए।
इसीलिए कंपनी को ईमानदारी पर ध्यान देना पड़ेगा।
मैक्केन वर्ल्डग्रुप इंडिया के कार्यकारी चेयरमैन और क्षेत्रीय क्रिएटिव निदेशक प्रसून जोशी ने बताया, ‘इंमानदारी और पूरी ईमानदारी ही सत्यम की इस बिगड़ी छवि को सुधार सकती है।’
कंपनी को इस मुसीबत से बेदाग निकलने के बाद कंपनी के निवेशकों, शेयरधारकों, ग्राहकों और कर्मचारियों से दूसरा मौका देने की बात कहनी चाहिए।