मर्सिडीज बेंज इंडिया ने संतोष अय्यर को पदोन्नति देकर नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। फिलहाल वह कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) पद पर कार्यरत हैं।
अय्यर कंपनी में मार्टिन श्वेंक की जगह लेंगे जिन्हें भारत में चार साल के सफल कार्यकाल के बाद थाइलैंड भेजा गया है। श्वेंक ने कंपनी को लक्जरी कार श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद की और वैश्विक महामारी की चुनौतियों से निपटते हुए कंपनी को रफ्तार दी। अय्यर की उम्र 46 वर्ष है। वह जर्मनी की इस कार कंपनी के भारतीय कारोबारी की कमान संभालने वाले पहले भारतीय और सबसे युवा व्यक्ति हैं।
कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि दोनों नियुक्तियां 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी। इस नियुक्ति के साथ ही मर्सिडीज जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू और ऑडि की स्थानीय इकाइयों की श्रेणी में आ जाएगी। इन दोनों कंपनियों ने अपनी कमान भारतीय हाथों में दे रखी है। अय्यर ने मुंबई विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इंडियानापोलिस से एमबीए और जर्मनी के यूनिवर्सिटी ऑफ लेक कॉन्स्टेंज से मास्टर इन कॉरपोरेट गवर्नेंस ऐंड कम्प्लायंस की डिगी हासिल की है।
लक्जरी कार कंपनी ने अपनी भारतीय इकाई के नेतृत्व में बदलाव की घोषणा ऐसे समय में की है जब उसने भारतीय बाजार के अपने सफर में इलेक्ट्रिक वाहन को एक महत्त्वपूर्ण रणनीति के तौर पर पहचान की है। वह चाहती है कि 2025 तक भारतीय बाजार में उसकी करीब एक चौथाई मात्रात्मक बिक्री इलेक्ट्रिक वाहन से आए। पिछले सप्ताह उसने ईक्यूएस एएमजी का अनावरण किया। कंपनी आगामी महीनों के दौरान दो अन्य मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है।