कंपनियां

SAIL, BHP ने कम उत्सर्जन वाला स्टील बनाने के लिए समझौता किया

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने इस्पात बनाने में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 07, 2024 | 2:59 PM IST

सेल ने सोमवार को कहा कि उसने कम उत्सर्जन वाला इस्पात निर्माण की तकनीक पर काम करने के लिए वैश्विक संसाधन कंपनी बीएचपी के साथ समझौता किया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने इस्पात बनाने में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान के मुताबिक, ‘‘यह सहयोग भारत में ब्लास्ट फर्नेस विधि से कम कार्बन आधारित इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में सेल और बीएचपी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

समझौता ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए विभिन्न रणनीतियों का आकलन करने को शुरुआती अध्ययन करेंगे। इसके अलावा सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्र में कार्बन उत्सर्जन घटाने के उपाय किए जाएंगे।

First Published : October 7, 2024 | 2:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)