चीन की SAIC मोटर कॉर्प लिमिटेड ने कहा है कि उसका एमजी ब्रांड दुनिया के तीसरे सबसे बड़े वाहन बाजार में परिचालन का और ज्यादा अनुकूल माहौल बनाने के लिए भारत में स्थानीय निवेशकों को साथ लेगा। जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू वेंचर्स एमजी मोटर इंडिया में 35.8 अरब रुपये में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है।
इंडोएज इंडिया फंड आठ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। एक डीलर ट्रस्ट इसमें तीन प्रतिशत हिस्सेदारी लेगा और 5 फीसदी ईसॉप लाने की भी योजना है।
भूराजनीतिक और व्यापारिक तनाव के बीच भारत चीनी कंपनियों का निवेश सीमित करना चाहता है। एसएआईसी ने रविवार देर रात बयान में कहा कि चूंकि एमजी मोटर इंडिया का इरादा भारत में एमजी ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना और परिचालन जोखिमों को प्रभावी ढंग से रोकना है।
इसलिए इस इकाई ने स्थायी और अच्छे विकास के लिए और ज्यादा अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए स्थानीय भारतीय निवेशकों को साथ जोड़ने की योजना बनाई है। एसएआईसी विशेष रूप से अपने एमजी ब्रांड के साथ विकास के मामले में वैश्विक बाजारों पर भरोसा कर रही है। (रॉयटर्स)