कंपनियां

Future Retail के समाधान पेशेवर दिवाला कार्यवाही की अंतिम तिथि बढ़वाने के लिए NCLT पहुंचे

अगर यह आवेदन मंजूर हो जाता है तो यह FRL की दिवाला कार्यवाही के लिए तीसरा विस्तार होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 17, 2023 | 9:20 AM IST

कर्ज में डूबी Future Retail Limited (FRL) के समाधान पेशेवर (RP) ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में आवेदन देकर कंपनी के कॉरपोरेट दिवाला कार्यवाही प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर करने का अनुरोध किया है।

17 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर करने का आग्रह किया

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के दिवाला पेशेवर ने NCLT की मुंबई शाखा में आवेदन कर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की CIRP से 29 दिन के समय को बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके अनुसार, FRL के समाधान पेशेवर ने NCLT की मुंबई शाखा में आवेदन देकर कंपनी की कॉरपोरेट दिवाला कार्यवाही प्रक्रिया (CIRP) को पूरा करने की तिथि 17 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर करने का आग्रह किया है।

Also read: MF industry: म्युचुअल फंड उद्योग में नई फर्मों की धीमी शुरुआत

आवेदन मंजूर हुआ तो तीसरा बार आगे बढ़ेगी तिथि

अगर यह आवेदन मंजूर हो जाता है तो यह Future Retail की दिवाला कार्यवाही के लिए तीसरा विस्तार होगा। पिछले महीने, NCLT ने FRL की याचिका को स्वीकार करते हुए समय सीमा 17 अगस्त, 2023 तक बढ़ा दी थी। अप्रैल में, NCLT ने CIRP को पूरा करने के लिए FRL को 15 जुलाई, 2023 तक 90 दिनों का विस्तार दिया था।

दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता अधिनियम (IBC) के अंतर्गत CIRP को 330 दिन के अंदर पूरा करना होता है। इसमें मुकदमेबाजी के दौरान लगने वाला समय भी शामिल है। FRL के खिलाफ CIRP कर्ज लौटाने में चूक के बाद 20 जुलाई, 2022 को शुरू की गई थी।

First Published : August 17, 2023 | 9:20 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)