रिलायंस का मुनाफा 22.5 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:12 PM IST

 
भाषा
नई दिल्ली

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 22.5 फीसदी बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि तेल शोधन मार्जिन में मजबूती, दूरसंचार और डिजिटल सेवाओं में निरंतर वृद्धि तथा खुदरा कारोबार में मजबूत गति से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली कंपनी का वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,227 करोड़ रुपये था। हालांकि शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के मुकाबले 12.6 फीसदी घट गया, जिससे छह तिमाहियों से तिमाही दर तिमाही सुधार का सिलसिला टूट गया।
ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी, ऑनलाइन खुदरा में मजबूती और नए ऊर्जा निवेश के जड़ें जमाने से कंपनी की आमदनी में इजाफा हुआ। बाजार मूल्य के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी का समेकित राजस्व वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 2.32 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ बढ़कर 60,705 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं आय बढ़कर 7.92 लाख करोड़ रुपये (102 अरब डॉलर) हो गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर सालाना आय वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है।
कंपनी का तिमाही एबिटा सालाना आधार पर 28 फीसदी बढ़कर अब तक के सर्वोच्च स्तर 33,968 करोड़ रुपये पर रहा। ओ2सी (यानी तेल से रसायन) कारोबार का एबिटा 25 फीसदी बढ़कर 14,241 करोड़ रुपये रहा, जबकि डिजिटल सेवाओं की कर पूर्व आमदनी पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी बढ़कर 11,209 करोड़ रुपये रही।
खुदरा कारोबार का एबिटा 2.5 फीसदी बढ़कर 3,712 करोड़ रुपये रहा, जबकि केजी-डी6 में सैटेलाइट फील्ड से गैस के उत्पादन की बदौलत तेल एवं गैस का एबिटा तीन गुना बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये रहा। अब उपभोक्ता कारोबार का खंड के एबिटा में करीब 45 फीसदी हिस्सा है।
रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल-पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति मांग की तुलना में और कम हो गई। इससे कंपनी को पेट्रोल और डीजल पर और अधिक मार्जिन मिला।

जियो का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ मार्च 2022 में समाप्त चौथी तिमाही में करीब 24 फीसदी बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 3,360 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एकल आधार पर परिचालन आय 20 फीसदी बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17,358 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस जियो का 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 23 फीसदी बढ़कर 14,854 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 12,071 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय 2021-22 में करीब 10.3 फीसदी बढ़कर 77,356 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो एक साल पहले 70,127 करोड़ रुपये थी।
 

First Published : May 6, 2022 | 11:41 PM IST