रिलायंस की सालाना बैठक का सोशल मीडिया पर होगा प्रसारण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:13 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज सोमवार को होने जा रही अपनी वार्षिक आमसभा (AGM) की बैठक का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया मंचों पर भी करेगी।   
रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी 29 अगस्त को होने वाली 45वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। 

इस आमसभा का विभिन्न मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है। 
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जो अपनी आमसभा का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारण करने जा रही है। इस बैठक का जियोमीट प्रसारण भी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2 बजे से यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर आमसभा से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

First Published : August 28, 2022 | 7:04 PM IST