रिलायंस का अबु धाबी पेट्रोकेमिकल हब में निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:11 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अबु धाबी के पेट्रोकेमिकल हब में निवेश करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि रिलायंस कितना निवेश करने जा रही है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज अबु धाबी नैशनल ऑयल कंपनी की रूवैया परियोजना से जुड़ेगी। 

बयान में यह भी कहा गया है, अबु धाबी नैशनल ऑयल कंपनी ने आज ऐलान किया कि रिलायंस ने वैश्विक श्रेणी की क्लोर-अल्कली, एथिलीन डाई-क्लोराइड और पॉलीविनाइल क्लोराइड की रूवैया (अबु धाबी) के उत्पादन केंद्र से जुडऩे के लिए करार किया है। इसमेंं हालांकि निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

बयान में कहा गया है, यह करार ऐसे अहम औद्योगिक कच्चे माल की बढ़ती मांग को पूंजीकृत करता है और अबु धाबी नैशनल ऑयल कंपनी व रिलायंस को औद्योगिक व ऊर्जा क्षेत्र की वैश्विक दिग्गज के तौर पर मजबूती को दिखाता है। बयान में यह भी कहा गया है कि इस परियोजना का निर्माण ताजिज इंडस्ट्रियल केमिकल जोन में होगा, जो अबु धाबी नैशनल ऑयल कंपनी व एडीक्यू का संयुक्त उद्यम है।

First Published : June 29, 2021 | 11:47 PM IST