कंपनियां

Reliance Infrastructure Q4 results 2025: अनिल अंबानी की कंपनी इसी हफ्ते जारी करेगी Q4 नतीजे, जानें डिटेल्स

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सड़कों, मेट्रो रेल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2025 | 10:19 AM IST

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपनी चौथी तिमाही (Q4) के वित्तीय नतीजों की घोषणा करने की तारीख तय की है। कंपनी ने बताया कि 16 मई 2025 को कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग करेगा और 31 मार्च 2025 को खत्म होने वाले वित्तीय साल के नतीजों को मंजूरी देगा।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सड़कों, मेट्रो रेल और सीमेंट जैसे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। यह कंपनी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल है और इसका मार्केट कैप 9,285.32 करोड़ रुपये है।

ट्रेडिंग विंडो

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने यह भी बताया कि इसके शेयरों में व्यापार (ट्रेडिंग) 1 अप्रैल 2025 से बंद है और यह तब तक बंद रहेगी जब तक बोर्ड की मीटिंग के नतीजे सार्वजनिक नहीं हो जाते।

Also Read: फेविकोल बनाने वाली कंपनी पर ब्रोकरेज ने जताया भरोसा, BUY रेटिंग के साथ कहा- ₹3,645 तक जाएगा भाव 

तीसरी तिमाही के नतीजे

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में घाटा बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा था। इस दौरान कंपनी की कमाई 4,743 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से थोड़ी ज्यादा है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई पर सोमवार को सुबह 10 बजे 258.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। 2025 में अब तक कंपनी के शेयर 26% गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 45% की बढ़त हुई है।

First Published : May 12, 2025 | 10:19 AM IST