Reliance Industries Q1FY26 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। पहली तिमाही में मुकेश अंबानी की कंपनी का नेट प्रॉफिट 78.31% बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 15,138 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही (Q-o-Q) आधार पर मुनाफा 39.1% बढ़ा है। Q4FY25 में यह 19,407 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही में रिलायंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़कर 2,73,252 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,57,823 करोड़ रुपये था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस ने वित्त वर्ष 2025-26 की अच्छी शुरुआत की है। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन और वित्तीय प्रदर्शन दोनों मजबूत रहे। वैश्विक स्तर पर भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद इस तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA में पिछले साल की तुलना में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है।”
अंबानी ने बताया कि तिमाही के दौरान एनर्जी बिजनेस में अनिश्चितता बढ़ गई और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हमारे ओ2सी (O2C) कारोबार में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें घरेलू मांग को पूरा करने और जिओ-बीपी नेटवर्क के जरिए वैल्यू-ऐडेड समाधान देने पर जोर रहा। इस प्रदर्शन को ईंधन और डाउनस्ट्रीम उत्पादों के मार्जिन में सुधार से सहारा मिला। हालांकि, केजी-डी6 गैस उत्पादन में स्वाभाविक गिरावट के चलते ऑयल एंड गैस सेगमेंट का EBITDA थोड़ा कम रहा।