रियल एस्टेट

Macrotech Developers की बिक्री तीसरी तिमाही में 12% बढ़ी

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अग्रिम बुकिंग के मामले में कंपनी के लिए तीसरी तिमाही बेहतरीन रही।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 05, 2024 | 1:57 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई। आवासीय संपत्तियों की बेहतर मांग के दम पर यह वृद्धि हुई है।

कंपनी की 2022 में समान अवधि में बिक्री बुकिंग 3,040 करोड़ रुपये रही थी। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अग्रिम बुकिंग के मामले में कंपनी के लिए तीसरी तिमाही बेहतरीन रही।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि लगातार आय बढ़ने और पर्याप्त रोजगार सृजन के दम पर उच्च गुणवत्ता वाले घरों की मजबूत मांग बढ़ रही है।

First Published : January 5, 2024 | 1:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)