रियल एस्टेट

लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अगस्त में कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजे नोटिस में कहा था, ‘उनके (राजेंद्र लोढ़ा के) आचरण से संबंधित कुछ मामले कंपनी की एथिक्स कमेटी के समीक्षाधीन हैं

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- September 18, 2025 | 9:12 AM IST

निदेशक पद से राजेंद्र लोढ़ा के इस्तीफे (17 अगस्त से प्रभावी) के बारे में एक्सचेंजों को दी गई सूचना के बाद लोढ़ा डेवलपर्स ने बुधवार को एक्सचेंजों को सूचित किया कि पूछताछ के माध्यम से मिली जानकारी के आधार पर इस मामले को जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया है। अगस्त में कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजे नोटिस में कहा था, ‘उनके (राजेंद्र लोढ़ा के) आचरण से संबंधित कुछ मामले कंपनी की एथिक्स कमेटी के समीक्षाधीन हैं।’

भूमि लेनदेन में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर FIR

सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने भारत के दूसरे सबसे बड़े सूचीबद्ध रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा भूमि लेनदेन में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद राजेंद्र लोढ़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राजेंद्र और साहिल लोढ़ा को इस संबंध में भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है।

राजेंद्र लोढ़ा (प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक लोढ़ा के दूर के रिश्तेदार), उनके बेटे साहिल लोढ़ा और कई अन्य लोगों के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं। आरोप है कि इन लोगों ने बिना किसी अधिकार के फर्जी दस्तावेज बनाकर लोढ़ा डेवलपर्स के साथ धोखाधड़ी की और कंपनी को लगभग 85 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान पहुंचाया।

हमारी जीरो-टॉलरेंस नीति:  लोढ़ा डेवलपर्स

लोढ़ा डेवलपर्स ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया, ‘कंपनी किसी भी कदाचार के प्रति, चाहे संबंधित व्यक्ति की वरिष्ठता या पद कुछ भी हो, सख्त जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाती है। कंपनी के अनुरोध पर राजेंद्र लोढ़ा ने 17 अगस्त, 2025 को संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इस घटना के मद्देनजर कंपनी ने एक स्वतंत्र बाहरी फर्म के साथ उनकी भूमिका से संबंधित क्षेत्रों में अपनी प्रक्रियाओं की व्यापक समीक्षा की है और उसके सुझावों को तत्काल लागू किया जा रहा है।’

First Published : September 18, 2025 | 9:12 AM IST