कंपनियां

RattanIndia Power का घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर 479 करोड़ हुआ

Published by
भाषा
Last Updated- January 23, 2023 | 6:57 PM IST

रतनइंडिया पावर का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 479.76 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि ऊंचे खर्च की वजह से उसका घाटा बढ़ा है। बिजली उत्पादक कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 386.69 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था।

कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2022 की तिमाही में उसका कुल खर्च 1,411.05 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी दौरान खर्च 1,243.84 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही में कंपनी की कुल आय 931.29 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल इसी दौरान 857.15 करोड़ रुपये रही थी।

First Published : January 23, 2023 | 6:57 PM IST