कंपनियां

नवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डर

पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटरसाइकिल ओईएम राप्ती.एचवी को टीडीबी से वित्तीय सहायता मिलेगी। यह कंपनी की वाहन तकनीक में शोध और नवाचार से जुड़े नजरिये को दर्शाता है

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- October 02, 2025 | 10:33 PM IST

चेन्नई की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मोटरसाइकिल स्टार्टअप, राप्ती.एचवी अपना व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है और यह नवंबर से उत्पादन भी शुरू कर देगा। कंपनी की गाड़ी टी30 को पहले से ही करीब 8,000 गाड़ियों के अग्रिम ऑर्डर मिले हैं। कंपनी अपने दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक कार के हाई वोल्टेज (एचवी) तकनीक पर अमल कर रही है और इसने यह घोषणा की है कि यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) से रणनीतिक फंडिंग भी हासिल की है।

पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मोटरसाइकिल ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) राप्ती.एचवी को टीडीबी से वित्तीय सहायता मिलेगी। यह कंपनी की वाहन तकनीक में शोध और नवाचार से जुड़े नजरिये को दर्शाता है। राप्ती.एचवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सह संस्थापक दिनेश अर्जुन का कहना है, ‘हम ग्राहकों के लिए सड़कों पर बाइक उतारने जा रहे हैं और हमारा उत्पादन नवंबर से शुरू होगा। हम धीरे-धीरे एक महीने में 300 बाइक के स्तर की ओर बढ़ेंगे।’

अर्जुन ने कहा, ‘हमारी उत्पादन क्षमता हर महीने करीब 1500 गाड़ी तैयार करने की है। यह कारोबार एक महीने में बढ़ाकर 9,000 गाड़ियां और एक वर्ष में 100,000 गाड़ियों तक करने का है। हमें 40 एकड़ जमीन और मिली है जिसके कारण हमें उत्पादन का दायरा और बढ़ाने में मदद मिलेगी। हमने मार्केटिंग पर खर्च किए बिना ही 8,000 यूनिट हासिल कर लिया है।’

First Published : October 2, 2025 | 10:29 PM IST