कंपनियां

रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस सेल, जन्माष्टमी के दौरान मजबूत रुझानों से उत्साहित फ्लिपकार्ट मिनट्स को त्योहारी सत्र से उम्मीदें

‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ ऑर्डर की संख्या को हर 45 दिन में दोगुना कर रही है और देशभर में 800 गोदाम खोलने के अपने लक्ष्य की आधी दूरी तय कर चुकी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 18, 2025 | 10:51 PM IST

वॉलमार्ट समर्थित ई-कॉमर्स मंच फ्लिपकार्ट की त्वरित आपूर्ति सेवा ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस सेल और जन्माष्टमी के दौरान के मजबूत रुझानों को देखते हुए आगामी त्योहारों को लेकर बेहद उत्साहित है।  अगस्त, 2024 में शुरू हुई ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ सेवा के एक साल पूरे हो गए हैं। परिचालन के पहले साल में इसके कारोबार में मासिक आधार पर 50 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह ऑर्डर की संख्या को हर 45 दिन में दोगुना कर रही है और देशभर में 800 गोदाम खोलने के अपने लक्ष्य की आधी दूरी तय कर चुकी है। फ्लिपकार्ट की यह सेवा फिलहाल देश के 19 शहरों और 2,900 से अधिक पिनकोड में सक्रिय है। इस मंच पर 900 से अधिक श्रेणी के उत्पाद उपलब्ध हैं।

फ्लिपकार्ट मिनट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा, ‘हम त्योहारों को लेकर बेहद आशावादी हैं और उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं।’ कंपनी ने आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहार खंड में स्टॉक बढ़ाना शुरू कर दिया है। 

First Published : August 18, 2025 | 10:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)