facebookmetapixel
Swiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगा

Q3 Results: Adani group की ACC सीमेंट के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, बीती तिमाही के मुकाबले प्रॉफिट 447% बढ़ा

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत बढ़कर 1,091.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 537.63 करोड़ रुपये था।

Last Updated- January 27, 2025 | 4:25 PM IST
cement industry

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में मुनाफे का ऐसा परचम लहराया कि सबकी नजरें खींच लीं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत बढ़कर 1,091.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 537.63 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह उछाल ज्यादा बिक्री, लागत घटाने और बेहतर ऑपरेशन का नतीजा है। अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो मुनाफा 447 प्रतिशत उछलकर 199.66 करोड़ रुपये से सीधा 1,091.73 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।

राजस्व भी बढ़ा, लेकिन मुनाफा चौंकाने वाला

कंपनी का कुल राजस्व 7.25 प्रतिशत बढ़कर 5,207.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 4,855.22 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही की तुलना में यह 15 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी की Ebitda (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) भी 23.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,115.7 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, मार्जिन में मामूली बढ़त हुई, जो अब 18.8 प्रतिशत है।

पांच साल की सबसे शानदार तीसरी तिमाही

एसीसी ने इस तिमाही में पिछले पांच सालों की सबसे ज्यादा कमाई की है। कंपनी का स्टैंडअलोन राजस्व 20.6 प्रतिशत बढ़कर 5,927.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,914 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि ट्रेड सेल्स वॉल्यूम में 11 प्रतिशत की बढ़त और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री (जो ट्रेड सेल्स का 32 प्रतिशत है) ने इस शानदार प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई।

लागत में कटौती बनी बड़ा फैक्टर

एसीसी ने लागत में भी जबरदस्त कटौती की।

लॉजिस्टिक्स खर्च 9 प्रतिशत घटकर 939 रुपये प्रति टन रह गया।
किल्न फ्यूल खर्च 10 प्रतिशत कम होकर 1.68 रुपये प्रति ‘000 Kcal रह गया।

इसका श्रेय सस्ते ईंधन के इस्तेमाल, पेटकोक और कैप्टिव कोयले की अधिक खपत और अदाणी ग्रुप के साथ समन्वय को दिया गया।

भविष्य के लिए क्या हैं उम्मीदें?

कंपनी ने कहा कि सीमेंट इंडस्ट्री ने इस वित्तीय साल की पहली छमाही में धीमी ग्रोथ देखी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चौथी तिमाही (Q4 FY25) में इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की तेज रफ्तार से मांग बढ़ेगी। एसीसी को भारत के बजट 2025 से भी काफी उम्मीदें हैं। सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग पर है, जिससे कंपनी को पूरे वित्तीय साल में 4-5 प्रतिशत ग्रोथ की संभावना दिख रही है।

सीईओ अजय कपूर का बयान

कंपनी के सीईओ अजय कपूर ने कहा, “हमारे शानदार Q3 नतीजे बताते हैं कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। ज्यादा बिक्री, लागत में कटौती और बेहतरीन ऑपरेशनल एफिशिएंसी ने हमें यह कामयाबी दिलाई है। हम प्रीमियम सीमेंट प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और इनोवेशन के जरिए आगे भी बाजार में अपनी बढ़त बनाए रखेंगे।”

शेयरों में गिरावट क्यों?

हालांकि, इतने शानदार नतीजों के बावजूद एसीसी के शेयर बीएसई पर 1,996.25 रुपये पर बंद हुए, जो करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है।लगता है कि निवेशकों ने मुनाफा वसूली के लिए शेयर बेचे, जिसकी वजह से यह गिरावट आई।

First Published - January 27, 2025 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट