facebookmetapixel
स्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेनफूड डिलिवरी प्लेटफॉर्मों ने दिए 13.7 लाख रोजगार, 12.3% CAGR से बढ़ रहा सेक्टरमहत्त्वपूर्ण बिजली उपकरणों के घरेलू उत्पादन की तैयारी

Q3 Results: Adani group की ACC सीमेंट के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, बीती तिमाही के मुकाबले प्रॉफिट 447% बढ़ा

कंपनी का शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत बढ़कर 1,091.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 537.63 करोड़ रुपये था।

Last Updated- January 27, 2025 | 4:25 PM IST
cement industry

अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में मुनाफे का ऐसा परचम लहराया कि सबकी नजरें खींच लीं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 103 प्रतिशत बढ़कर 1,091.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 537.63 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह उछाल ज्यादा बिक्री, लागत घटाने और बेहतर ऑपरेशन का नतीजा है। अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो मुनाफा 447 प्रतिशत उछलकर 199.66 करोड़ रुपये से सीधा 1,091.73 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।

राजस्व भी बढ़ा, लेकिन मुनाफा चौंकाने वाला

कंपनी का कुल राजस्व 7.25 प्रतिशत बढ़कर 5,207.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 4,855.22 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही की तुलना में यह 15 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी की Ebitda (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) भी 23.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,115.7 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, मार्जिन में मामूली बढ़त हुई, जो अब 18.8 प्रतिशत है।

पांच साल की सबसे शानदार तीसरी तिमाही

एसीसी ने इस तिमाही में पिछले पांच सालों की सबसे ज्यादा कमाई की है। कंपनी का स्टैंडअलोन राजस्व 20.6 प्रतिशत बढ़कर 5,927.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,914 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि ट्रेड सेल्स वॉल्यूम में 11 प्रतिशत की बढ़त और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बिक्री (जो ट्रेड सेल्स का 32 प्रतिशत है) ने इस शानदार प्रदर्शन में बड़ी भूमिका निभाई।

लागत में कटौती बनी बड़ा फैक्टर

एसीसी ने लागत में भी जबरदस्त कटौती की।

लॉजिस्टिक्स खर्च 9 प्रतिशत घटकर 939 रुपये प्रति टन रह गया।
किल्न फ्यूल खर्च 10 प्रतिशत कम होकर 1.68 रुपये प्रति ‘000 Kcal रह गया।

इसका श्रेय सस्ते ईंधन के इस्तेमाल, पेटकोक और कैप्टिव कोयले की अधिक खपत और अदाणी ग्रुप के साथ समन्वय को दिया गया।

भविष्य के लिए क्या हैं उम्मीदें?

कंपनी ने कहा कि सीमेंट इंडस्ट्री ने इस वित्तीय साल की पहली छमाही में धीमी ग्रोथ देखी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चौथी तिमाही (Q4 FY25) में इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की तेज रफ्तार से मांग बढ़ेगी। एसीसी को भारत के बजट 2025 से भी काफी उम्मीदें हैं। सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग पर है, जिससे कंपनी को पूरे वित्तीय साल में 4-5 प्रतिशत ग्रोथ की संभावना दिख रही है।

सीईओ अजय कपूर का बयान

कंपनी के सीईओ अजय कपूर ने कहा, “हमारे शानदार Q3 नतीजे बताते हैं कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। ज्यादा बिक्री, लागत में कटौती और बेहतरीन ऑपरेशनल एफिशिएंसी ने हमें यह कामयाबी दिलाई है। हम प्रीमियम सीमेंट प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और इनोवेशन के जरिए आगे भी बाजार में अपनी बढ़त बनाए रखेंगे।”

शेयरों में गिरावट क्यों?

हालांकि, इतने शानदार नतीजों के बावजूद एसीसी के शेयर बीएसई पर 1,996.25 रुपये पर बंद हुए, जो करीब 3 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है।लगता है कि निवेशकों ने मुनाफा वसूली के लिए शेयर बेचे, जिसकी वजह से यह गिरावट आई।

First Published - January 27, 2025 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट