कंपनियां

Q2 results: इस PSU कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट

पिछले साल की समान तिमाही में SAIL का शुद्ध मुनाफा ₹1,305.59 करोड़ था, जबकि इस बार कुल आय घटकर ₹24,842.18 करोड़ रह गई

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 07, 2024 | 9:59 PM IST

सरकारी स्टील कंपनी SAIL ने सितंबर तिमाही में 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹897.15 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस गिरावट का मुख्य कारण आय में कमी है। पिछले साल की समान तिमाही में SAIL का शुद्ध मुनाफा ₹1,305.59 करोड़ था, जबकि इस बार कुल आय घटकर ₹24,842.18 करोड़ रह गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में ₹29,858.19 करोड़ थी।

खर्च के मोर्चे पर भी कंपनी ने दबाव महसूस किया। इस तिमाही में कुल खर्च ₹23,824.07 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह ₹27,768.60 करोड़ था।

कंपनी ने एक अलग बयान में बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका क्रूड स्टील उत्पादन मामूली गिरावट के साथ 4.76 मिलियन टन पर रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में भी 4.76 मिलियन टन था। वहीं, इस तिमाही में बिक्री घटकर 4.10 मिलियन टन हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 4.77 मिलियन टन थी।

SAIL के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने आगे की योजनाओं पर बात करते हुए कहा, “हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही (H2) में पहली छमाही (H1) की तुलना में बेहतर नतीजे मिल सकते हैं। स्टील के आयात में संभावित गिरावट और GDP व पूंजीगत व्यय में वृद्धि की संभावना के चलते H2 में बेहतर प्रदर्शन का अनुमान है।”

कंपनी के मुताबिक, आगे की तिमाहियों में सकारात्मक रुझानों से कारोबार को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

First Published : November 7, 2024 | 9:59 PM IST