कंपनियां

Prestige Group को चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की सेल बुकिंग की उम्मीद

कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 17, 2023 | 10:47 AM IST

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग से चालू वित्त वर्ष में अपनी बिक्री बुकिंग 55 प्रतिशत बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 12,931 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों में अपने प्रदर्शन से उत्साहित है। प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इरफान रजाक ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने बिक्री अनुमान को पूर्व के 16,000 करोड़ रुपये से संशोधित कर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक कर रहे हैं।

रजाक ने मिस्र में हाल में आयोजित क्रेडाई नैटकॉन सम्मेलन से इतर कहा, ‘‘पहली दो तिमाहियों में हमारी बिक्री लगभग 11,000 करोड़ रुपये रही है। हमने लगभग 16,000 करोड़ रुपये (पूरे 2023-24 के लिए) का अनुमान लगाया था। लेकिन पहले छह महीनों में 11,000 करोड़ रुपये की बिक्री करने के बाद हम बहुत आश्वस्त है।

यह भी पढ़ें : Adani Group के लिए नई मुसीबत! कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय कर रहा दो एयरपोर्ट्स के खातों की जांच

सभी मंजूरियां मिलने तथा नई परियोजनाओं की पेशकश मिलने के बाद हम 20,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकते हैं।’’ रजाक ने सभी मूल्य वर्ग में आवासीय संपत्तियों की मांग मजबूत रहने की उम्मीद जताई।

First Published : October 15, 2023 | 2:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)