facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

पोर्टल कंपनियां चलीं अधिग्रहण की राह पर

Last Updated- December 07, 2022 | 12:40 PM IST

करीब 60 हजार करोड़ रुपये के भारतीय पर्यटन बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और खुद के  लिए विकल्प तलाशने की कवायद में ऑनलाइन पोर्टल कंपनियों ने विलय और अधिग्रहण की राह चुनी है।


पोर्टल कंपनियां इस तरीके से दो निशाने  एक साथ साधने की कोशिश कर रही हैं। पहला मंदी के दौर से निपटना और  अक्टूबर से इन कंपनियों को 5 फीसदी की कमीशन न मिलने की स्थिति में विकल्प की तलाश। इस कवायद में कॉक्स एंड किंग्स की ऑस्ट्रेलियन कंपनी टेंपो हॉलीडे का अधिग्रहण करने की खबर है, जिसके यूरोप, पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका और भारत में अच्छा खासा कस्टमर बेस है।

इस बारे में उद्योग सूत्रों  के मुताबिक कॉक्स एंड किंग्स ने आईपीओ से पूंजी जुटाने के लिहाज से नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है, जिसे सितंबर तक अनुमति मिलने की उम्मीद  है। इस संभावित अधिग्रहण के बारे में कंपनी के सीईओ पीटर केरकर का  कहना है कि हम अपनी वैश्विक पहचान बनाना चाहते हैं और पश्चिमी देशों में भी टेंपो हॉलीडे के व्यापक नेटवर्क के इस्तेमाल के जरिए अपनी पैठ को  मजबूत करना चाहते हैं। इस कंपनी के अलावा इस दौड़ में ट्रैवलगुरु, एक्सपीडिया और क्लियरट्रिप भी हैं।

इस बारे में ट्रैवलगुरु के प्रॉडक्ट ऐंड मार्केट  डिविजन के हरि वी. कृष्णन का कहना है कि अभी हमारे और एक्सपीडिया के  बीच अधिग्रहण की बात चल रही है और हमारी कोशिश होगी कि हम कुछ  सार्थक नतीजे निकाल सकें। हालांकि इस अधिग्रहण के बारे में सूत्रों  का कहना है कि एक्सपीडिया ट्रैवलगुरु में 51 फीसदी की हिस्सेदारी चाहता है। बात जहां तक क्लियरट्रिप की जाए तो इस कंपनी के सीईओ संदीप मूर्ति का कहना है कि इस वक्त कंपनियों के वैल्यूएशन कम होने के कारण अधिग्रहण एक मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।

वैसे हम अपना ध्यान ब्रिकी एवं मोर्टार एजेंसियों के अधिग्रहण पर केंद्रित कर रहे हैं। इस बारे में एक पर्यटन विश्लेषक का  कहना है कि अब इस प्रकार की कंपनियां अपने डाइवर्सिफिकेशन पर काम कर रही हैं। ताकि उनके खाते में ज्यादा में ज्यादा ग्राहक आ सकें।

साथ ही टीयर टू एवं टीयर थ्री स्तर के शहरों के मध्य वर्ग की क्रय क्षमता ज्यादा होने के कारण उन्हें भी नए नए पर्यटन स्थल सस्ते एवं सही मुहैया कराने के लिहाज से कंपनियां अब उच्च वर्ग के लोगों तक ही नही बल्कि नवधनाढयवर्ग के लोगों तक भी अपनी पहुंच बना रही हैं। उधर,एयरलाइन कंपनियों द्वारा कमीशन बंद  किए जाने पर पड़ने वाले असर के बारे में क्लियरट्रिप का कहना है कि चूंकि हमारा ज्यादा कारोबार होटलों और अन्य प्रकार की बुकिंगों से होता है, लिहाजा 5  फीसदी कमीशन बंद होने से बहुत ज्यादा असर पड़ेगा।

First Published - July 21, 2008 | 1:46 AM IST

संबंधित पोस्ट