ऑडियो एंटरटेनमेंट के अग्रणी प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम ने कहा है कि डी सीरीज की फंडिंग के तहत उसने 10.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस दौर की अगुआई लाइटस्पीड ने की और स्टेपस्टोन समूह ने भी इसमें हिस्सा लिया।
नई फंडिंग से कंपनी का मूल्यांकन करीब दोगुना होकर 75 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है, जो पहले 39 करोड़ डॉलर था जब उसने मार्च 2022 में सी सीरीज की फंडिंग के तहत 6.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
फंडिंग के ताजा दौर के साथ अब तक पॉकेट एफएम की कुल फंडिंग 19.65 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। पॉकेट एफएम के मुख्य कार्याधिकारी व सह-संस्थापक रोहन नायक ने कहा कि हम स्थिरता के साथ विकास कर रहे हैं।