कंपनियां

नई फंडिंग के साथ Pocket FM का मूल्यांकन 75 करोड़ डॉलर के पार

फंडिंग के ताजा दौर के साथ अब तक Pocket FM की कुल फंडिंग 19.65 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 20, 2024 | 10:30 PM IST

ऑडियो एंटरटेनमेंट के अग्रणी प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम ने कहा है कि डी सीरीज की फंडिंग के तहत उसने 10.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इस दौर की अगुआई लाइटस्पीड ने की और स्टेपस्टोन समूह ने भी इसमें हिस्सा लिया।

नई फंडिंग से कंपनी का मूल्यांकन करीब दोगुना होकर 75 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है, जो पहले 39 करोड़ डॉलर था जब उसने मार्च 2022 में सी सीरीज की फंडिंग के तहत 6.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

फंडिंग के ताजा दौर के साथ अब तक पॉकेट एफएम की कुल फंडिंग 19.65 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। पॉकेट एफएम के मुख्य कार्याधिकारी व सह-संस्थापक रोहन नायक ने कहा कि हम स्थिरता के साथ विकास कर रहे हैं।

First Published : March 20, 2024 | 10:30 PM IST