पीसीएल लिमिटेड का 30 जून को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2009 की पहली तिमाही के दौरान कर अदायगी के बाद मुनाफा 52 फीसदी बढ़कर 26.04 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 17.13 करोड़ रुपये था।
कंपनी का राजस्व इस तिमाही के दौरान 58.9 प्रतिशत बढ़कर 658.86 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 414.56 करोड़ रुपये था। कंपनी का ब्याज और कर से पहले मुनाफा 46.5 प्रतिशत बढ़कर 66.01 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2007-2008 की जून तिमाही में यह मुनाफा 45.06 करोड़ रुपये था।
पटेल इंजीनियरिंग का शुध्द लाभ 29 प्रतिशत बढ़ा
पटेल इंजीनियरिंग का जून 2008 में समाप्त पहली तिमाही के दौरान संचयी शुध्द लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 34.99 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 27.04 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जून 2008 की तिमाही के दौरान कंपनी की शुध्द बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 558.39 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 415.25 करोड़ रुपये थी।