कंपनियां

Paytm ‘पेमेंट बैंक’ से 1.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, जानें पूरा मामला

साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 20, 2024 | 8:25 AM IST

साइबर अपराधियों ने पेटीएम ‘पेमेंट बैंक’ से धोखाधड़ी करके एक कंपनी को कथित रूप से 1.15 करोड़ रुपये की की चपत लगा दी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने पेटीएम के ‘वॉलेट’ में छेड़छाड़ करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

साइबर अपराध थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड कंपनी के अधिकारी की ओर से पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले में कंपनी के अधिकारी की तरफ से दी गई शिकायत पर 136 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

First Published : January 20, 2024 | 8:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)