कंपनियां

Paytm ने लॉन्च किया 999 रुपये का ‘साउंडबॉक्स’, अब मोबाइल और कार्ड दोनों से कर सकेंगे पेमेंट

यह डिवाइस मर्चेंट्स को Visa, Mastercard, American Express और घरेलू कार्ड नेटवर्क RuPay पर मोबाइल और कार्ड दोनों से पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- September 04, 2023 | 5:49 PM IST

भारत की फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने सोमवार को एक ‘साउंडबाक्स’ डिवाइस लॉन्च किया है। यह डिवाइस मर्चेंट्स को विजा (Visa) मास्टर कार्ड (Mastercard) अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) और घरेलू कार्ड नेटवर्क रूपे (RuPay) पर मोबाइल और कार्ड दोनों से पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है।

Paytm के साउंडबॉक्स की कीमत 999 रुपये

पेटीएम के इस साउंडबॉक्स की कीमत 999 रुपये (12.08 डॉलर) है। इस डिवाइस में भी धोखाधड़ी को रोकने के लिए इंस्टेंट ऑडियो पेमेंट अलर्ट की सुविधा दी गई है। पेटीएम की तरफ से यह कदम एक ऐसे समय में उठाया गया है जब उसकी प्रतिद्वंद्वी पाइन लैब्स ने ‘’नियमित प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल की लागत का लगभग एक तिहाई’’ कीमत पर इसी तरह के एक डिवाइस को लॉन्च किया है।

Also read: Paytm News: फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बने पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर और इकलौते SBO

नोटबंदी के बाद Paytm को मिली लोकप्रियता

वर्ष 2016 में RBI द्वारा कुछ हाई वैल्यू करेंसी नोटों पर बैन लगाने के बाद डिजिटल भुगतान बढ़ने के कारण पेटीएम की लोकप्रियता बढ़ी। भारत में पेटीएम की सीधी टक्कर Google Pay और वॉलमार्ट के PhonePe से है। आज सब्जी विक्रेताओं से लेकर बड़े शोरूम तक व्यापारियों के हर वर्ग ने डिजिटल पेमेंट स्वीकार करने की शुरुआत कर दी है।

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को एक बयान में कहा, “हमने पाया है कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं को पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की तरह ही कार्ड से भुगतान (card acceptance) करने की सुविधा की भी आवश्यकता है।”

पेटीएम की प्रतिद्वंद्वी पाइन लैब्स ने कहा था कि उसके कम कीमत वाले प्रोडक्ट (साउंडबॉक्स) से भारत में डिजिटल पेमेंट अपनाने को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

PhonePe जैसी कंपनियां तथाकथित साउंडबॉक्स भी बनाती हैं, जो व्यापारी द्वारा प्राप्त धन की राशि को पढ़ता है।

पेटीएम के शेयर सोमवार को ज्यादातर स्थिर बंद हुए, जिससे सत्र की शुरुआत में हुए कुछ घाटे में कमी आई।

First Published : September 4, 2023 | 5:49 PM IST