कंपनियां

ONDC पर लगाए जाने वाले कमीशन को छोड़ सकता है Paytm

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 12, 2023 | 3:30 PM IST

डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) पर ऑर्डर की मजबूत वृद्धि को देखते हुए पेटीएम (Paytm) ओएनडीसी पर एक खरीदार ऐप के रूप में लगाए गए 3 प्रतिशत कमीशन को छोड़ सकता है।

यह ओपन सोर्स नेटवर्क पर प्राइस को और कम करने में मदद कर सकता है। यह मंच पहले से ही फूड डिलीवरी स्पेस में मौजूद स्विगी और ज़ोमैटो के एकाधिकार को चुनौती दे रहा है।

ET ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ओएनडीसी पर लाइव होने वाले पहले खरीदार ऐप में से एक, विक्रेताओं द्वारा पूरे किए गए ऑर्डर पर कमीशन छोड़ने की योजना है, जहां कोई ग्राहक शिकायत नहीं है।

ओएनडीसी पर कुल ऑर्डर के लगभग एक-तिहाई के लिए पेटीएम अकाउंट्स पर विचार करना महत्वपूर्ण है। नेटवर्क पर अन्य प्रमुख खरीदार ऐप्स में PhonePe और Magicpin शामिल हैं।

ओएनडीसी के सीईओ टी कोशी ने पेटीएम के माध्यम से दी जाने वाली योजना की बारीकियों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि नेटवर्क की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नेटवर्क प्रतिभागी विभिन्न योजनाओं के साथ सामने आएंगे।

वहीं, पेटीएम ने इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि ओएनडीसी नेटवर्क पर कुल खुदरा ऑर्डर में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ फूड ऑर्डर भी प्रमुख हो गए हैं। इससे पहले, ओएनडीसी प्रत्येक आर्डर पर खरीदारों के लिए लॉजिस्टिक यानी डिलीवरी के लिए प्रदान की जाने वाली छूट के रूप में 75 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि की पेशकश कर रहा था।

हालांकि, ONDC ने सात मई को विक्रेता-नेटवर्क प्रतिभागियों को एक मेसेज भेजा, जिसमें कहा गया था कि प्रोत्साहन केवल 2,25,000 रुपये प्रति विक्रेता-पक्ष ऐप प्रति दिन के अधिकतम प्रोत्साहन तक ही प्रदान किया जाएगा। ~

First Published : May 12, 2023 | 10:32 AM IST