कंपनियां

फ्लाइट पहुंचने के 30 मिनट के भीतर मिले यात्रियों का सामान- BCAS

BCAS ने निर्देश का पालन करने के लिए विमानन कंपनियों - एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एआईएक्स कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए 26 फरवरी की समय सीमा तय की

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- February 23, 2024 | 10:21 AM IST

नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी सात भारतीय विमानन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि यात्रियों को हवाई अड्डे पर उतरने के 30 मिनट के भीतर उनका सामान मिल जाना चाहिए। 

विमानन सुरक्षा नियामक ने अपने निर्देश का पालन करने के लिए विमानन कंपनियों – एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, विस्तारा, एआईएक्स कनेक्ट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए 26 फरवरी की समय सीमा तय की है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार बीसीएएस ने जनवरी में छह प्रमुख हवाई अड्डों – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलूरु की बेल्ट पर सामान आने के समय निगरानी की लगातार कवायद शुरू कर दी है। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कवायद के बाद से सभी विमानन कंपनियों के प्रदर्शन की साप्ताहिक आधार पर निगरानी की गई है और इसमें सुधार हुआ है, लेकिन यह निर्देश के अनुरूप नहीं है। निर्देशों के अनुसार पहला बैग बैगेज बेल्ट पर विमान का इंजन बंद होने के 10 मिनट के भीतर और आखिरी बैग 30 मिनट के भीतर पहुंचना चाहिए।

फिलहाल छह प्रमुख हवाईअड्डों पर निगरानी की जा रही है। मंत्रालय ने कहा है कि हालांकि बीसीएएस ने विमानन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जहां भी वे उड़ान भरती हैं, उन सभी हवाई अड्डों पर अनिवार्य स्तर हासिल किए जाएं।

First Published : February 18, 2024 | 11:36 PM IST