facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

फोनपे की हुई ओएसलैब्स

Last Updated- December 11, 2022 | 5:11 PM IST

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली डिजिटल भुगतान फर्म फोनपे ने कहा है कि उसने ओएसलैब्स का अधिग्रहण किया है। ओएसलैब्स एक मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं और ऐप डेवलपरों को सामग्री एवं ऐप की खोज करने में समर्थ बनाता है।
इस अ​धिग्रहण के लिए फोनपे, ऐफल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (एजीपीएल) और ओएसलैब्स ने एक सर्वमान्य समझौता किया है। इसके तहत फोनपे प्रीमियम पर एजीपीएल की पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
इस सौदे से फोनपे को होमग्रोन हॉरिजेंटल, लोकल ऐपस्टोर तैयार करने में मदद मिलेगी जबकि एजीपीएल को उसके मूल निवेश पर प्रमियम मिलेगा। फोनपे के संस्थापक एवं सीईओ समीर निगम ने कहा, ‘हम ओएसलैब्स को इस सफर में शामिल करते हुए काफी उत्साहित हैं। हमने एक स्थानीय ऐपस्टोर तैयार किया है जिसकी भारत को जरूरत है।’
इसी साल अप्रैल में फोनपे इंडस ओएस, ऐफल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड और वेंचरईस्ट (वीपीएफ) ने कहा था कि वे फोनपे द्वारा इंडस ओस के अधिग्रहण संबंधी विवाद में अदालत के बाहर समझौते की ओर बढ़ रहे हैं।
इन कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि विवाद के निपटान में इंडस ओएस में वीपीएफ की हिस्सेदारी इंडस ओएस और उसके शेयरधारकों के व्यापक फायदे के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
एजीपीएल के निदेशक मेई थेंग लियोंग ने कहा, ‘हमें खुशी है कि सभी कंपनियों ने मिलकर इस मुद्दे को निपटा लिया है। हम फोनपे की टीम को होमग्रोन हॉरिजेंटल, लोकल ऐपस्टोर तैयार करने के दृष्टिकोण के लिए बधाई देते हैं।’
यह विवाद पिछले साल उस दौरान सामने आया था जब फोनपे 6 करोड़ डॉलर के एक सौदे के तहत इंडस ओस के अधिग्रहण की प्रक्रिया में थी। इस अधिग्रहण से फोनपे को बाजार में पेटीएम, गूगल पे और एमेजॉन पे जैसी प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देने में मदद मिलेगी।
फोनपे ने करीब 6 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर इंडस ओएस में 92 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाई थी। जबकि कंपनी में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाली एजीपीएल ने उस सौदे का विरोध किया था और उसे कानूनी चुनौती दी थी।

First Published - July 30, 2022 | 1:32 AM IST

संबंधित पोस्ट