कंपनियां

अचानक टैक्स में कटौती के बाद चढ़ा ONGC

Published by
दीपक कोरगांवकर
Last Updated- May 02, 2023 | 10:33 PM IST

ONGC का शेयर मंगलवार को BSE पर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 164.30 रुपये पर बंद हुआ। सरकार ने देश में उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर 6,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,100 रुपये प्रति टन कर दिया है। इस खबर से ONGC  के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज हुई। सार्वजनिक कंपनी का शेयर अभी 52 हफ्ते के उच्चस्तर 168.40 रुपये के करीब है, जो उसने 5 मई 2022 को छुआ था।

इस बीच, ऑयल इंडिया का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 258.15 रुपये पर बंद हुआ। इसकी तुलना में BSE सेंसेक्स 0.40 फीसदी यानी 242 अंकों की बढ़त के साथ 61,354 पर बंद हुआ।

अप्रत्याशित कर की 20वीं समीक्षा में उपकर 2 मई से घटाकर 7 डॉलर प्रति बैरल कर दिया गया है। इससे देसी अपस्ट्रीम कंपनियों (ओएनजीसी व ऑयल इंडिया समेत) पर उपकर में कमी आएगी। पेट्रोल, एटीएफ व डीजल का निर्यात करने वाली रिफाइनरियों पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगातार शून्य बना हुआ है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषकों के मुताबिक, ओएनजीसी के शेयर की कीमत पिछले एक महीने के एकीकृत दायरे 159 से 146 रुपये के पार निकलने की कगार पर है, जो तेजी बहाल होने और प्रवेश के नए मौके का संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इस शेयर में सकारात्मकता बनी रहेगी और आगामी सत्रों में 171 के स्तर की ओर बढ़ेगा।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा, कच्चे तेल की कीमतें लगातार ऊंची रहने और गैस से मिलने वाली बेहतर कीमत के कारण मुनाफा अच्छा रह सकता है। समय-समय पर अप्रत्याशित कर की समीक्षा पर नजर रखनी होगी।

सहायक कंपनियों व अन्य निवेश से वैल्यू अनलॉकिंग के अलावा निवेश पर होल्डिंग कंपनी की कम छूट और ज्यादा लाभांश प्रतिफल व भुगतान अनुपात भविष्य में कीमत के प्रदर्शन को लेकर अहम संकेतक हैं।

First Published : May 2, 2023 | 9:16 PM IST