ओमेक्स ने तीन कंपनियों का अधिग्रहण किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:50 PM IST

रीयल इस्टेट क्षेत्र की ओमेक्स लिमिटेड ने कहा कि उसने तीन कंपनियों रिवज इंफ्राटैक, गर्व बिल्डटैक एवं पंचम रीयलकन की हिस्सेदारी में निवेश करते हुए इन कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
ओमेक्स ने बीएसई से कहा कि इसी के तहत उक्त तीनों कंपनियां उसकी अनुषंगी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने रिवज इंफ्राटैक, गर्व बिल्डटैक एवं पंचम रीयलकन के शेयरों को खरीद कर इन्हें अनुषंगी कंपनी बनाया है। 
कंपनी ने अधिग्रहण में किए गए निवेश का खुलासा नहीं किया है।

First Published : March 13, 2009 | 3:16 PM IST