ब्रिटेन में फ्यूचरफाउंड्री स्थापित करेगी ओला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:37 PM IST

राइड-हेलिंग फर्म ओला की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई ओला इलेक्ट्रिक ने 5 अरब डॉलर मूल्यांकन पर निवेशकों से करीब 20 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद ओला फ्यूचरफाउंड्री स्थापित करने जा रही है। यह उन्नत इंजीनियरिंग एवं वाहन डिजाइन के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा। यह केंद्र ब्रिटेन के कॉवेंट्री में होगा जहां वाहन डिजाइन एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र की बेहतरीन वैश्विक प्रतिभाएं मौजूद होंगी।
सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी ओला अगले पांच वर्षों के दौरान इस अत्याधुनिक केंद्र और कर्मचारियों में 10 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश करेगी जहां 200ा से अधिक डिजाइनर और वाहन इंजीनियर होंगे। यह केंद्र प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं विकास मे सहयोग के लिए ब्रिटेन में विश्वस्तरीय शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों के साथ भी सहयोग करेगा।
ओला के संस्थापक एवं सीईओ भवीश अग्रवाल ने कहा, ‘ओला में हम भविष्य की मोबिलिटी तैयार कर रहे हैं और विभिन्न विषयों में बेहतरीन वैश्विक प्रतिभाओं को आकर्षित लगातार आकर्षित कर रहे हैं। ओला फ्यूचरफाउंड्री हमें ब्रिटेन में शानदार वाहन डिजाइन एवं इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को आकर्षित करने में समर्थ बनाया है ताकि अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार किया जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘फ्यूचरफाउंड्री हमारे बेंगलूरु मुख्यालय के करीबी सहयोग के साथ काम करेगा।’

First Published : January 27, 2022 | 11:21 PM IST